फर्रूखाबाद भास्कर संवाददाता/ भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की 9 सूत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें जिला अध्यक्ष सुरजीत कटियार जी द्वारा बताया गया कि जिले में आलू आधारित उद्योग सरकारी लगाया जाए, जनपद के कायमगंज में स्थित चीनी मिल में आधुनिक मशीन लगाई जाए ताकि निर्वाध गति से गन्ना पिराई हो सके, निजी नलकूपों को विद्युत बिल 2023 से मुख्यमंत्री द्वारा माफ होंगे इसके लिए सरकार ने घोषणा की थी जिसमें तमाम आहर्ताओं को पूरा करना पड़ रहा है रहा है बिजली बिल माफ नहीं हो रहे हैं किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, प्रदेश में निराश्रित अन्ना पशुओं के ना पकडे जाने एवं निरंतर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं व सड़कों पर पशु घूमने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है इनको सरकार जल्द से जल्द उनकी व्यवस्था करे गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाये साथ ही चारागाह की जमीन पर उनके चारों की बुवाई कराकर उनके चारे की व्यवस्था कराई जाए , बाढ़ एवं अतिवृष्ट से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई का सर्वे कराकर अति शीघ्र किसानों को मुआवजा दिया जाए विकासखंड राजेपुर शमशाबाद कमालगंज में बाढ़ से अत्यधिक किसानों को नुकसान हुआ है ,मक्का धान ज्वार, बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होने के बावजूद भी किसानों को सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है सरकार कड़ाई से घोषित करें ताकि मंडी में सही तरीके से दाम मिल सके, आलू एवं गेहूं की रोपाई एवं बुवाई के अवसर पर किसानों को सरकारी समितियां द्वारा खाद्य उचित मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही है तथा किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी के साथ किसानों को सरकार द्वारा प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाएं ज्ञापन में जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह कटियार,मंत्री अमर सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ अमूल्य गंगवार ,सह मंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव जी, जिला उपाध्यक्ष मनोज भाई गंगवार, ब्लाक बढपुर उपाध्यक्ष राधेश्याम जी ,जैविक प्रमुख रामआसरे जी मंत् प्रांतीय सदस्य राकेश कुमार गुप्ता जी प्रांतीय उपाध्यक्ष कुवंर राणा जी,प्रचार प्रमुख अनूप शर्मा जी, अवनीश दीक्षित अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,गिरन्द सिंह, राम लखन राजपूत, अजय सिंह, रवि कुमार,राजेश कुमार जी,अशोक कटियार जी,सदस्य राजीव कटियार जी,सहित आधा सैकडा किसान साथी पुलिस लाइन होते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे संगठन निकाय यदि जिले स्तर पर कार्रवाई न हुई तो हम धरना प्रदर्शन कर आंदोलनात्मक रूप लेने पर विवश होना पडेगा।
किसानों की 9 सूत्रीयों समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान संघ द्वारा जिला अधिकारी को सोपा गया ज्ञापन
84