सूरतगंज क्षेत्र में छठ पर्व पर दिखी धूम,
*सैकड़ो व्रर्ती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ, परिवार के लिए की प्रार्थना*
भास्कर न्यूज एजेंसी
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
सूरतगंज बाराबंकी l जनपद बाराबंकी के विकासखंड सूरतगंज में सुमली नदी सरसवां घाटपुल पर आज आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया l क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने कमर तक सुमली नदी के पानी में उतर कर डूबते हुए सूर्य को अर्घ अर्पित किया l छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देवता से सुख समृद्धि और सौभाग्य की कामना कीl
लोक आस्था का यह पर्व विशेष रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है जिसमें व्रति सूर्य देवता और छठ मैया की पूजा करती हैं l
मान्यता यह है कि इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ देने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और वंश वृद्धि के साथ जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है l तमाम पुलिस बल मौजूद रहा l