भास्कर न्यूज़ एजेंसी
माँ दौड़कर नर्स के पास गई और कहा कि जल्दी चलिए, मेरे बच्चे की तबीयत अचानक से बिगड गई है। नर्स ने कहा चलो आते हैं। मैं उनसे मिन्नत मांग रही थी, उनके आगे गिड़गिड़ा रही थी, मैम मेरे बच्चों को देख लो, वो कह रही थी कि दूर रहो, मुझे हाथ मत लगाओ.. अभी आते हैं।
थोड़ी देर बाद नर्स पहुंची, फिर डॉक्टर भी आए पर तब तक मेरा बच्चा जा चुका था। उसे फॉर्मेलिटी के लिए ICU में भर्ती किया गया पर उसकी मौत तो पहले ही हो गई थी।’
लखनऊ की तबस्सुम यह कहते-कहते रोने लगी। गुरुवार को बलरामपुर अस्पताल में 12 साल के डेंगू पीड़ित बच्चे की मौत हो गई। सुबह वार्ड की आया ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद बच्चे की जान चली गई।