भास्कर न्यूज़ एजेंसीअम्बेडकरनगर )
अम्बेडकरनगर जिले में पशुपालन को प्रोत्साहन देने और डेयरी उद्योग को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने ‘मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना’ शुरू कर दी है । इस योजना के तहत पशुपालक अनुदान पर 10 गायों का पालन कर डेयरी उद्योग की शुरुआत कर सकते हैं। योजना में 50% अनुदान दिया जाएगा, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
डेयरी उद्योग को मिलेगा बढ़ावा जिले में 50,000 से अधिक पशुपालक पहले से ही दूध उत्पादन का काम कर रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को और बढ़ाना और गाय पालन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाना है। योजना के तहत किसानों को गिर, साहीवाल और थारपारकर जैसी स्वदेशी नस्ल की गायों को पालना होगा। कुल लागत: 10 गायों के साथ डेयरी उद्योग शुरू करने की अनुमानित लागत ₹23.60 लाख होगी। अनुदान: सरकार इस राशि का 50% यानी ₹11.80 लाख का अनुदान दे रही है ।