सब्जी लेकर मंडी आए किसानों को गेट पर ही व्यापारियों ने रोका – किसानों ने सड़क के किनारे दूकानें लगा बेचा अपना माल
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
आज से लगभग 2 दिन पहले उप जिलाधिकारी कायमगंज रविंद्र सिंह द्वारा अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों तथा कर्मचारीयों के साथ नवीन मंडी स्थल पहुंचकर गल्ला सब्जी तथा अन्य व्यापार से जुड़े व्यापारियों की फार्मो के लाइसेंस नवीनीकरण बकाया की स्थिति तथा मंडी शुल्क आदि की विस्तृत जानकारी लेने के लिए सघन निरीक्षण किया था । निरीक्षण के बाद इन मामलों की पूरी तरह जानकारी प्राप्त करने के लिए एसडीएम द्वारा राजस्व कर्मियों में मुख्यतः लेखपालों की टीम गठित कर उन्हें जांच करने का निर्देश दे जांच आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया था । गठित की गई टीमों ने जांच शुरू की तो मंडी में कार्य करने वाले व्यापारी वर्ग में असंतोष पनपने लगा । व्यापार मंडल के सक्रिय तीनों गुटों ने आपसी सामंजस्य के साथ बीते दिन ही हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी थी । अपनी घोषणा के अनुरूप ही आज सवेरे व्यापार मंडल के तीनों गुटों के पदाधिकारी तथा सदस्य गण कुर्सियां डालकर मंडी समिति के गेट पर बैठ गए । रोज की तरह सूर्य उदय से पहले ही सब्जी बेचने वाले सब्जी उत्पादक किसान अपनी सब्जियां मंडी में लेकर पहुंचने लगे । लेकिन गेट पर मौजूद व्यापारियों ने उन्हें अंदर जाने से यह कह कर रोक दिया कि आज हड़ताल है । इसलिए आप अपना माल वापस ले जाएं । यह बात सुनते ही किसानों ने कहा कि जब हम अपना माल यहां ले ही आए हैं तो इसे कहां ले जाएं । इसका कोई संतोषजनक न तो उत्तर मिला और ना ही कोई हल निकलता देख किसानों ने सीपी तिराहा से लेकर आगे तक सड़क के दोनों ओर अपनी सब्जियों की दुकान लगा ली और वहीं से थोक एवं फुटकर दोनों तरह से किसी तरह लाए हुए अपने माल को बेचने लगे । इस अफरातफरी के बीच इस मुख्य व्यस्त मार्ग पर जाम लग गया ।दोनों ओर से आने वाले वाहन जगह-जगह ठहर गए ।यहां तक की प्राइवेट तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एंबुलेंस 102 तथा 108 भी जाम में फंस गई । काफी देर तक लगे रहे जाम में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं तथा स्कूली बच्चों को हुई । जो स्कूल बैग लादे पढ़ने के लिए जा रहे थे । बच्चे जाम में फंसे रहे । यह सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मंडी समिति में पहुंचे । जहां उन्होंने व्यापारियों के साथ किसानों को भी सम्मिलित करते हुए वार्ता कर हल निकालने का प्रयास किया । लेकिन व्यापारी तथा किसान संगठनों के नेता अपनी – अपनी बात पर पड़े रहे । बातचीत के दौरान कई बार माहौल में गर्मी आई । तल्ख टिप्पणियों के साथ एक दूसरे पर टीन सैड आदि का गलत उपयोग करने तथा किसानों को बाजिब सुविधाएं न मिलने का आरोप लगाया । जिसका व्यापारियों ने कड़ा विरोध करते हुए अपनी समस्या बताई । काफी देर तक चली बैठक के बाद भी जब कोई समाधान निकलता हुआ नजर नहीं आया तो उप जिलाधिकारी ने व्यापारी संगठनों तथा किसान संगठनों को वार्ता के लिए तहसील सभागार पहुंचने के लिए कहकर बैठक स्थगित कर दी l बैठक स्थगित होने के बाद व्यापारी नेताओं ने कहा कि एसडीएम ने कहा है कि स्थाई समाधान निकलने तक आप लोग पूर्व की भांति कार्य करते रहें । संभवत इसी आश्वासन पर व्यापारियों ने आज हड़ताल समाप्त करने की बात कही है l
राजस्व कर्मियों की गठित टीम द्वारा लाइसेंस , बकाया तथा मंडी शुल्क मामलों की जांच का विरोध कर व्यापारियों ने मंडी गेट पर दिया धरना
57