लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। एम्बुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में ACP समेत 3 लोग घायल भी हो गए । हालांकि, राज्यपाल इस घटना में बच गये ।
राज्यपाल का काफिला अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए निकल रहा था, तभी अचानक प्रोटोकॉल तोड़कर एक ऑटो सामने आ गया। उसे बचाने के लिए काफिले में चल रही आगे वाली गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं। हादसा मंगलवार सुबह 9 बजे शहीद पथ पर हुआ।
पुलिस की दो गाड़ी और एक एंबुलेंस आपस में हुई क्षतिग्रस्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। ADCP राजेश यादव का कहना है- कि राज्यपाल सेफ हैं। पुलिस की दो गाड़ी और एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हुई। राज्यपाल शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे । तभी हादसा हुआ। हादसे के चलते शहीद पथ पर लंबा जाम लगा, जो अब सामान्य है।