सीतापुर दिनांक 10 दिसंबर 2024 – मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीतापुर ’’श्री कुलदीप सक्सेना’’ के आदेशानुसार आज दिनांक 10.12.2024 को जिला कारागार, सीतापुर में निरूद्ध बंदियों को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर उनके विधिक अधिकारों से जागरूक करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीतापुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री अरविन्द श्रीवास्तव, जेलर, सीतापुर व जिला कारागार का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
इसके अतिरिक्त सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज केशवपुरी महोली सीतापुर में विश्व मानवाधिकार दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री भूपेन्द्र दीक्षित, अधिवक्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री आलोक वर्मा व श्री विमल मोहन मिश्रा, मध्यस्थ अधिवक्ता आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री विमल मोहन मिश्रा द्वारा छात्र/छात्राओं व आम जन मानस को प्राप्त कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया कि वर्ष 2024 का मानव अधिकार दिवस की थीम “हमारा भविष्य अभी भी है“ जो यह दर्शाता है कि मानवाधिकार हमारे रोजमर्रा के जीवन को कैसे प्रभावित करता है। मानवाधिकार का मुख्य उद्देश्य भविष्य में होने वाले अत्याचारों को रोकना और मानवीय गरिमा की रक्षा करना है। जिसे 1948 से प्रत्येक वर्ष आज के दिन 10 दिसम्बर को मनाया जाता है। इसके पश्चात श्री आलोक मिश्रा, स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये तथा कार्यक्रम के समापन में उपरोक्त वक्ताओं से छूटे हुए समस्त कानूनों की जानकारी वहां पर उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं व अध्यापकगणों को सचिव महोदय ने प्रदान करते हुए मानवाधिकार दिवस की शुभकामनाएं दीं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर की ओर से श्री रितिकेश श्रीवास्तव, लिपिक तथा आदित्य वर्मा, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, नौसाद अली, कविता, अभिषेक कुमार पी.एल.वी. आदि मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से प्रबन्धक श्री रूप नरायण, प्रधानाचार्य श्री स्वामी नरायण द्विवेदी व श्याम अग्निहोत्री विद्यालय अध्यक्ष एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
जिला कारागार, सीतापुर में निरूद्ध बंदियों को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर उनके विधिक अधिकारों ने किया जागरूक
20