– मिल में चीनी उत्पादन तथा पेराई प्रभावित होने का कारण वैगास की कमी बताई गई
– बताया गया कि गन्ने की फसल में लग रहे उखटा रोग से पैदावार लगातार कम होती जा रही है
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
जिले की एक मात्र ओद्यौगिक इकाई चीनी मिल कायमगंज में गन्ना पेराई तथा चीनी उत्पादन का कार्य बार – बार मिल बंद होने से अपेक्षा एवं लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पा रहा है । इसी के साथ तौल के लिए वाहनों में गन्ना लोड किए सर्द मौसम में कई कई दिन तक इंतजार करता किसान भी हतोत्साहित एवं बेहद परेशान होता है । ऐशी स्थिति में मिल संचालन समिति तथा मिल अधिकारियों ने बैठक कर समस्याओं पर विचार किया । बैठक में चीनी मिल के संचालन समिति के उपसभापति जय गंगवार ने मिल के जीएम कुलदीप सिंह और मुख्य गन्ना विकास अधिकारी प्रमोद यादव के साथ मिल संचालक में आ रही तकनीकी खामियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस मिल की मशीनें भी काफी पुरानी हो चुकी हैं। उसको जोड़-तोड़कर काम लिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन मशीनरी की मरम्मत कर पेराई कार्य कर रहा है। उनके अनुसार शासन से भी चीनी मिल के संबंध में चर्चा चल रही है । जिसका निकट भविष्य में सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों की सुविधा के लिए किसान भवन और यार्ड क्षेत्र में कैंटीन का संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे लगातार मिल प्रशासन के संपर्क में रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास कर रहे हैं।
मिल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि बैगास की कमी के कारण मिल संचालक में व्यवधान आया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेराई कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में ही गन्ने का उत्पादन भी कम होता जा रहा है । जिसका मुख्य कारण उखड़ा रोग से गन्ने का खेतों में ही सूखना व सड़ना -गलना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा की स्थिति यही रही तो गन्ना आपूर्ति के अभाव से प्रदेश में चीनी के उत्पादन में कमी आ सकती है । उम्मीद की जा सकती है कि यदि संचालक मण्डल तथा मिल प्रशासन ने प्रयास जारी रखा तो शायद सुधार हो जाए ।
इनसैट :-
मिल यार्ड में खड़े ट्रैक्टरों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
कायमगंज : –
बोर्ड बैठक के बाद संचालक मण्डल सदस्यों तथा मिल अधिकारियों ने चीनी मिल यार्ड में खडे ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर लगाए । साथ ही किसानों तथा ट्रैक्टर स्वामियों वा चालकों से अपील कर कहा कि सभी अपने ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं जिससे किसी भी दुर्घटना से बचाव हो सके ।
चीनी मिल में पेराई कार्य बार – बार रुकने तथा किसानों की सुविधाओं आदि समस्याओं पर मिल संचालन समिति की बैठक में हुई चर्चा
34