Home उत्तर प्रदेश मुख्य विकास अधिकारी ने पिहानी ब्लाक का किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने पिहानी ब्लाक का किया निरीक्षण

by admin
0 comment

 

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने विकास खण्ड कार्यालय पिहानी, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पिहानी तथा आर0आर0सी0 सेन्टर वाजिदनगर ब्लाक पिहानी का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास खण्ड परिसर, एन0आर0एल0एम0 कक्ष, सहायक विकास अधिकारी,पं0कक्ष, सभागार, प्रशासनिक भवन एवं मनरेगा सेल का निरीक्षण किया, तथा स्थापना पटल, शिकायत पटल एवं लेखाकार पटल पर उपलब्ध विभिन्न पंजिकाओं यथा उपस्थित पंजिकाएं, भ्रमण पंजिका, स्थापना रजिस्टर, सेवा पुस्तिका, जी0पी0एफ0 पासबुक, ग्रान्ट रजिस्टर पार्ट-1, पार्ट-2 एवं पार्ट-03 को देखा। अभिलेख अद्यावधिक पाये गये उपस्थित पंजिका का निरीक्षण करने पर विशाल गुप्ता, कम्प्यूटर आपरेटर अनुपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि व्हाटसेप से अवकाश प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। व्हाटसेप से अवकाश प्रार्थना पत्र का कोई औचित्य नहीं तथा मुख्य विकास अधिकारी इसे अस्वीकार करते हुए वेतन वाधित करने के निर्देश दिये गये। सभी पटल सहायकों की आलमारी खुलवाकर देखा गया, आलमारियों में अभिलेख अव्यवस्थित पाये गये, जिसके लिए संबंधित पटल सहायकों को नोटिस जारी कर, अभिलेख एवं आलमारी एक सप्ताह में व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, आवास एवं शिकायतों की समीक्षा की। ब्लाक निरीक्षण के समय अरूण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, पिहानी ए0पी0ओ0 आबिद अली, सहायक विकास अधिकारी, पं. अखिलेश कुमार उपस्थित रहे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पिहानी का निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने क्लास रूम, शौचालय, किचन, छात्रावास एवं कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया। शौचालय में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर न पाये जाने पर प्रभारी वार्डेन गरिमा बाजपेई को चेतावनी देते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। कम्प्यूटर लैब में 04 कम्प्यूटर खराब पाये जाने पर उन्हें तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये। आर0आर0सी0 सेन्टर वाजिदनगर का निरीक्षण करने पर वाशिंग यूनिट में जल निकासी ठीक न पाये जाने तथा वर्मी कम्पोस्ट से निकलने वाले पानी के कलेक्शन हेतु बनाये जाने पर चौम्बर पर पिट न बनाये जाने तथा वर्मी से दूर चौम्बर बनाये जाने पर कन्सलटेन्ट इन्जीनियर का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए वाशिंग चौम्बर में जल निकासी की उचित व्यवस्था कराये जाने तथा वर्मी कम्पोस्ट से निकलने पानी हेतु वर्मी के पास ही चौम्बर बनाने के निर्देश दिये, साथ ही आर0आर0सी0 सेन्टर पर एकत्र किए गए अपशिष्टों का विक्रय कर धनराशि ओ0एस0आर0 खाते में जमा कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय अरूण कुमार खण्ड विकास अधिकारी, अखिलेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी,प0ं एवं श्रीष बाजपेई, ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology