Home उत्तर प्रदेश तेज पछुआ हवाओं के साथ खिली धूप मौसम हुआ सुहाना

तेज पछुआ हवाओं के साथ खिली धूप मौसम हुआ सुहाना

by admin
0 comment

तेज पछुआ हवाओं के साथ खिली धूप मौसम हुआ सुहाना
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रूखाबाद
पिछले काफी दिनों से भीषण सर्दी पड़ रही थी । घुमडकर आकाश में छाए बादल , तुषार पात तथा घने कोहरे के कारण ठिठुरन लगातार बढ़ती रही । लोग सर्दी से बेहाल होते रहे । कस्बों व नगरों में नगर पालिका / नगर निगमों तो कहीं कहीं प्रशासन स्तर से वहीं बहुत से स्थानों पर स्वयंसेवी संस्थाओं या फिर समाजसेवियों द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गई । इसके अलावा जगह – जगह उपयुक्त स्थानों पर रैनबसेरों का प्रबंध किया गया । जिससे स्थानीय और बाहर से आने वाले लोगों को सर्दी से बचने में काफी राहत मिली । इन सबके बावजूद भी प्रशासन एवं कुछ अन्य मानवतावादी सोच के लोगों ने कंबल वितरित कर गरीबों की मदद करने का अच्छा प्रयास किया । कई जगह झुग्गी झोपड़ियों और ईंट भट्टा एवं अन्य स्थानों पर जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को गर्म कपड़े देकर भरपूर मदद करने का नेक कार्य भी किया । इसके बावजूद भी तंगहाल गरीबी में जीवन यापन करने को विवश हजारों की संख्या में लोग ठंड से वेहाल हो रहे थे । कारण कि दिन में कोहरा व हवा से सर्दी बहुत ज्यादा पड़ती रही । वहीं रात में पारा लगातार लुढ़कर नीचे आता रहा । जिससे गरीबों की रातें मुश्किल भरी हो गई । कारण कि इन बेचारों के पास पहनने ओढ़ने के साथ ही कायदे से रात को चैन से सोने के लिए रजाई गद्दा तक परियाप्त मात्रा में नहीं होते हैं । ऐशे में इन बेचारों के सर्दी से बेहाल होते हुए दिन कैसे गुजरे इस दर्द भरी परेशानी को तो यहीं जानते हैं या फिर ईश्वर । खैर आज सबेरे से ही पूर्व दिशा से भगवान सूर्य की रश्मियां अपनी आभा बिखेरती हुई धरा पर पड़ने लगी । ऐशे में खास कर इन गरीबों को तो
कड़ाके की सर्दी से निजात मिली ही साथ ही आम आदमी ने भी राहत महसूस की । वहीं पशु पक्षी भी खिली गुनगुनी धूप से काफी बदलाव महसूस कर रहे हैं । आज धूप निकली साथ ही पछुआ हवा का रुख कुछ तेज जरूर रहा फिर भी जनजीवन अपेक्षाकृत बीते दिनों की अपेक्षा अच्छा दिखाई दे रहा है ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology