बाइक सवार हमलावरों ने युवक से की मारपीट, दागी गोलियां और मौके से हो गए फरार
– गुंडागर्दी का यह कृत्य नगर के मोहल्ला पटवनगली रोड पर हुआ – मचा दहशत युक्त हड़कंप
-जताई जा रही संभावना के अनुसार हमलावर जोशीला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
बीती शाम शांत वातावरण को चीरती हुई गोलियों की दनदनाहट ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया । लोग जब तक कुछ समझ पाए । तब तक हमलावर बाइक छोड़कर कई राउंड गोलियां दागते हुए मौके से फरार हो गए । घटनास्थल पर वहां से निकलने वाले लोग – वही के वहीं ठहर गएl साथ ही बहुत से लोग दौड़कर वहां पहुंचे। जिससे भीड़ जमा हो गईl भीड़ के बीच खड़े पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि तीन लोग बाइक से आए थे ।उन्हीं लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की , जब मेरे परिवार के लोग आ गए तो हमलावर फायरिंग करते हुए अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गएl पीड़ित समर्थ गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला नुनहाई ने दी गई तहरीर में कहा है कि बुधवार देर शाम वह अपने घर से घरेलू सामान लेने के लिए पटवनगली से होकर जा रहा था। समर्थ के मुताबिक तीन युवक बाइक पर सवार होकर उसके पास पहुंचे और उसे रोकर एक युवक का नंबर लगाने को कहा। इस पर समर्थ ने बाइक सवार युवकों से कहा कि वह उस युवक को नहीं जानता है और ना ही उसका मेरे पास नंबर है। आरोप है कि इसी बीच तीनों युवक समर्थ को गाली गलौज करने लगे और उसके साथ मारपीट की। इसी बीच समर्थ के परिजन वहां पहुंच गए । तभी हमलावर बाइक छोड़कर फायरिंग करते हुए वहां सेभाग गए। तनसनीखेज घटना से हड़कंप मच गया। परिजन घायल समर्थ को लेकर कस्बा पुलिस चौकी पहुंचे। जहां समर्थ गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों की बाइक को कब्जे में ले लिया है । साथ ही मामले की जांच करने तथा आरोपियों की तलाश कर पता लगाने का प्रयास कर रही है । वहीं लोगों में हो रही चर्चा के अनुसार फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले हमलावर जोशीला गैंग के सदस्य होने की संभावना जताई जा रही है ।
बाइक सवार हमलावरों ने युवक से की मारपीट, दागी गोलियां और मौके से हो गए फरार
1
previous post