गोली लगने से संविदा बिजली कर्मी घायल
– अपने ही चचेरे भाई पर लगाया गोली मारने का आरोप
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
आपसी रंजिश में परिवार के ही चचेरे भाई पर गोली मारने का आरोप लगाए जाने का मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम ललई का बताया जा रहा है । घायल ने बताया कि वह प्रयागराज कुंभ मेले में जाने की तैयारी कर रहा था । उसी समय उसके ऊपर फायर झोंक दिया । जिससे वह घायल हो गया । ग्राम ललई के निवासी घायल अंकित मिश्रा (23) पुत्र बृजकिशोर मिश्रा का आरोप है कि गोली मारने वाला उसके ही परिवार का एक व्यक्ति है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।घायल को लेकर परिजन सरकारीअस्पताल कायमगंज पहुंचे। जहां घायल अंकित ने इलाज के दौरान बताया कि वह कुंभ नहाने जा रहा था। आरोप है कि उसके परिवार के ही एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। आरोपी उससे रंजिश मानते हैं। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर शोभित कुमार का कहना कि अंकित नाम का युवक घायलावस्था में आया था। उसके पेट में घाव था। सही स्थित को जानने के लिए उसे एक्स-रे कराने की राय दे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया गया है। इधर घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है । पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है । उधर अस्पताल में घायल के पास मौजूद उसके एक साथी संविदा विद्युत कर्मी जो अपने को इसी गांव के पास बसे गांव अल्लाहपुर का निवासी बता रहा था । उसने बताया कि उसे फोन द्वारा सूचना मिली कि गोली मार दी है तो वह मौके पर पहुंचा था जहां यह घायल अवस्था में पड़े थे । उपचार आवश्यक था । इसलिए पहले अस्पताल लेकर आए । उसके अनुसार उनके घरवालों ने पुलिस को सूचना दी होगी । उसने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था ।
गोली लगने से संविदा बिजली कर्मी घायल – अपने ही चचेरे भाई पर लगाया गोली मारने का आरोप
27
previous post