Home Uncategorized भाजपा सरकार धार्मिक मुद्दों को जानबूझकर आगे बढ़ा रही, शिक्षा स्वास्थ्य और विकास, रोज़गार में है एकदम शून्य- सर्वेश आंबेडकर

भाजपा सरकार धार्मिक मुद्दों को जानबूझकर आगे बढ़ा रही, शिक्षा स्वास्थ्य और विकास, रोज़गार में है एकदम शून्य- सर्वेश आंबेडकर

by admin
0 comment

भास्कर न्यूज़ संवाददता

23 फरवरी 2025

फर्रूखाबाद – सपा प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा चलाए गए पीडीए जन जागरण चौपाल में हर विधानसभा में सेक्टर, बूथ स्तर पर चर्चा चौपाले लगाई जा रही है । जिसमें कायमगंज विधानसभा के अंतर्गत लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, और आगे ये क्रम लगातार जारी है विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे, प्रदेश सचिव सर्वेश आंबेडकर के द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवाबगंज के बबना तिराहा पर, सलेमपुर दूंदेमई, लहरा, में संविधान एवं लोकतंत्र बचाने के लिए चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विधानसभा प्रभारी सर्वेश आंबेडकर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया, और कहा कि भाजपा धार्मिक मुद्दों को प्राथमिकता दे रही है, जबकि शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उसकी उपलब्धियाँ नगण्य हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विवादित मुद्दों को उछालकर प्रदेश का माहौल खराब किया जा रहा है।
भाजपा सरकार बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों का सम्मान करने का ढोंग रच रही थी, जो अब पूर्णतः विफल हो चुका है, जनता जान चुकी है कि भाजपा बगल में छुरी छिपाकर संविधान का कत्ल करने वाली पार्टी है, इसी क्रम में प्रदेश सचिव शिक्षक सभा प्रभात यादव, प्रो.ब्रजेश वर्मा, ज़िला अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी अमन सूर्यवंशी ने देश की मिट्टी में सबका खून शामिल होने की बात कही, साजिद अली खान ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिक्षक सभा के ज़िला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने भी विचार व्यक्त किए, इसी के साथ बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक आंबेडकर, नगर अध्यक्ष अरविंद यादव, अतुल यादव प्रधान लहरा, रामपाल सिंह प्रधान चौरा, डा फाजिल खान, अनुरुद्ध यादव, साहब खान, अनुज यादव, विकास कुमार दीपू, डॉ सुबोध यादव, अभिषेक हरदुआ आदि लोग शामिल रहे।
मंच का संचालन युवजन सभा जिला अध्यक्ष शिवम् प्रधान द्वारा किया गया।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology