भास्कर न्यूज़ संवाददाता
23 फरवरी 2025
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि जनपद में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं। जनपद में 5 जोन की व्यवस्था हेतु जोनल अधिकारी नामित किए गए हैं। 22 सेक्टर बनाए गए हैं जिनकी जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। परीक्षा हेतु कुल 135 केन्द्र बनाए गए हैं। केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। केंद्र पर सुरक्षा हेतु पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान कुल 6 सचल दल सक्रिय रहेंगे। सभी परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।