मिशन शक्ति के अंतर्गत मीना मेला तथा नोडल सम्मान समारोह का आयोजन
भास्कर ब्यूरो
फर्रुखाबाद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद गौतम प्रसाद एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा नागेन्द्र सिंह के निर्देशन तथा जनपद की मीना नोडल भारती मिश्रा के संयोजन में संविलियन विद्यालय याकूतगंज में मिशन शक्ति के अंतर्गत मीना मेला तथा नोडल सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर व कमालगंज श्री सुरेश पाल,खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, जिला समन्वयक प्रशिक्षण जितेन्द्र सिंह के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती पूजन के द्वारा किया गया।कायमगंज से आए बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। राजेपुर की बच्चियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी।नवाबगंज व शमसाबाद की पावर एंजिलों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।जनपद तधा विकास खण्ड स्तर पर चयनित नोडल मीना मंच का सम्मान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शाल ओढ़ाकर, प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र के माध्यम से किया।जनपद स्तर पर भारती मिश्रा ,ब्लाॅक बढृपुर शशिवाला अग्निहोत्री,ब्लाॅक राजेपुर सुधा वर्मा व सुनीता चौहान, ब्लाॅक मोहम्मदाबाद पूनम ओझा व वीना गौतम,कमालगंज अनुपम मिश्रा,ब्लाॅक शमसाबाद सरिता साहू,ब्लाॅक कायमगंज कल्पना यादव, ब्लाॅक नवाबगंज साधना सिंह का नोडल के रूप में सम्मान किया गया।विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रत्येक ब्लाॅक की दो दो सुगमकर्ताओं का सम्मान भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।इस अवसर साठ से अधिक पावर एंजिल को भी प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा मीना मंच की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं में जो आत्मविश्वास बढ़ा है वह अब उनके क्रियाकलापों में परिलक्षित हो रहा है।मीना मंच बालिकाओं के बेहतर भविष्य हेतु सशक्त मंच है।भारती मिश्रा ने कहा सृष्टि के आरम्भ से ही स्त्रियां शक्ति का स्त्रोत रहीं हैं और सदैव रहेंगी। नागेन्द्र सिंह ने कहा बच्चियों में नेतृत्व क्षमता का विकास तथा निर्णय लेने की क्षमता का विकास ही मीना मंच का मुख्य उद्देश्य है,जिसे फर्रुखाबाद का मीना मंच बखूबी कर रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी बरपुर ने कहा की आज बालिकाओं को अपने प्रति सजग करने की बहुत आवश्यकता है और यह जागरूक ज।करने की कि वह किसी भी दशा में अपनी शिक्षा बीच में ना छोड़े। इस अवसर पर समस्त विकास खण्डों की सुगमकर्ताओं द्वारा मीना मंच से सम्बन्धित सहायक सामग्री का प्रदर्शन स्टाल लगाकर किया गया।रेखा, ममता परिहार, रंजना यादव, आकांक्षा अग्निहोत्री, यदुराज पाल, वंदना रानी, रुचि वर्मा, पूनम श्रीवास्तव, सुनीता देवी, रेखा अवस्थी, सुकृति, प् प्रगति, बिंदु शुक्ला,ममता वर्मा,विजय लक्ष्मी,रेखा शुक्ला,विमलेश,पूनम श्रीवास्तव, संस्कृति दुबे,गीता कटियार, शमी,नैनसी, डोली,काजल, अंजली,कुणाल, नैना,चेतन भारती,विजय कनौजिया,मुकेश पुष्पा सिंह आदि उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति के अंतर्गत मीना मेला तथा नोडल सम्मान समारोह का आयोजन
19