भास्कर न्यूज
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
जनसेवक आशीष सिंह सिसौदिया के बढ़ते कदम समाज की सेवा हीरो हाण्डा आटो पार्ट्स का किया उद्घाटन : –
रामसनेहीघाट बाराबंकी ।
रामसनेहीघाट क्षेत्र के लोध पुरवा में रोहित हीरो हाण्डा आटो पार्ट्स की दुकान का उद्घाटन समाजसेवी आशीष सिंह सिसौदिया द्वारा किया गया। दुकान का फीता काटकर दुकान का उद्घाटन कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सिसौदिया ने कहा हम समाज की सेवा कर रहे हैं और जनसेवक है। बिना किसी भेद-भाव के हर घर पहुंचकर सेवा करना हमारा कर्तव्य है सो हम कर रहे हैं।इस समय जो भी मोतियाबिंद के मरीज हमारे ब्लाक बनीकोडर के हैं उनको हम आपरेशन के लिए 2500 रुपये दे रहे हैं इसी के साथ जो भी विकलांग है चलने में असमर्थ है और उसे ट्राई साइकिल की धनराशि भी दी जा रही है।हम दरिया बाद विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर सेवा कर रहे हैं। उक्त विचार व्यक्त किए।इस मौके पर जिला संवाददाता राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी, पत्रकार पतीराम, कमलेश्वर तिवारी, पंकज शुक्ला, अमित गुप्ता , महेश कुमार प्रधान , तौफीक खा पूर्व प्रधान, कामता प्रसाद, रोहित कुमार , सर्जन लाल , मिथलेश वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, शारदा प्रसाद, रामु ,सतीश वर्मा, विशाल वर्मा, कुसुमेश वर्मा, सहित काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।