भास्कर न्यूज़
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
जनपद बाराबंकी के माती चौकी अंतर्गत किसान पथ के पास शारदा सहायक नदी में उतराता मिला युवक का शव
सीतापुर जनपद के कोतवाली महमूदाबाद थाना क्षेत्र के पैतेपुर निवासी नवनीत पांडेय के रूप में हुई शव की शिनाख्त
नवनीत पांडेय 21 मार्च से बाइक सहित हुआ था लापता
नवनीत पांडेय की पत्नी अंकित पांडेय ने अपने पति के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया था मारपीट वअवैध संबंध का मुकदमा।
बड्डूपुर पुलिस शारदा नहर से नवनीत पांडेय को एसडीआरएफ टीम की मदद से कर रही थी खोजबीन|
थाना बड्डूपुर क्षेत्र के शारदा नहर बीबीपुर पल के पास की घटना