– सुशोभित मनमोहक दिव्य स्वरूप वाली झांकियों पर पुष्प वर्षा कर किया गया जगह – जगह भव्य स्वागत
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
सनातन धर्म की नव वर्ष एवं चैत्र नवदुर्गा पर्व पर नगर में विभिन्न दिव्य स्वरूपों में सुशोभित झांकियों वाली भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । मनमोहक स्वरूप वाली झांकी शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर भक्त जनों ने किया जगह – जगह धार्मिक भावनाओं से युक्त मंत्रोच्चारण के साथ उद्घोष वा स्वागत। इस शुभ अवसर पर हिंदू जन जागृति समिति की ओर से नगर में विराट हिंदू यात्रा निकाली गई। महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. मिथलेश अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे और पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक ने दिव्य देव स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ कराया। यात्रा में दुर्वाशा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास जी महाराज भी रथ कर विराजमान रहे। यात्रा जैसे ही शिवाला भवन से निकली, भारत माता और भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। सबसे आगे घुड़सवार ब्रिगेड धर्म ध्वजा लेकर चल रहा था, जिसके पीछे शिव शक्ति अखाड़े के युवाओं और दुर्गा वाहिनी की टीम ने शस्त्र कला का अद्भुत प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रामदरबार, महाराजा विक्रमादित्य और भारत माता की झांकियों पर जगह-जगह फूल बरसाए गए। यात्रा गंगादरवाजा, चौराहा, लोहाई, श्यामागेट, बजरिया, तहसील रोड, पुलगालिब चिलांका, पटवनगली, भूसा मंडी चौराहा, पृथ्वी दरवाजा और शिवाजी मूर्ति तक पथ संचलन कर निकाली गई, जहां पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ।
शोभा यात्रा अवसर पर आरएसएस नगर प्रचारक चंद्रेश, सुनील चक, चेयरमैन डॉक्टर शरद गंगवार, अरुण दुबे, रामकिशोर यादव, खजांची यादव, देवेंद्र दुबे, अवनीश चतुर्वेदी, मुकेश दुबे, जयकिशन गुप्ता, ओंकारेश्वर पाठक सहित काफी संख्या में जनसामान्य एवं भक्तगण शामिल रहे ।
चैत्र नवदुर्गा पर्व पर विभिन्न संगठनों ने केसरिया ध्वज लहराते हुए निकाली भव्य हिन्दू शोभायात्रा
22