– युवक को नशीले पदार्थों का अवैध धंधा करने के आरोप के शक में पूछतांछ के लिए थी पुलिस को तलाश
– घर पर दविश दे रात को लगभग 11-30 बजे किया था गिरफ्तार – कोतवाली ले जाते समय वाइक फिसली उसी समय तालाब में छलांग लगा भाग गया युवक
– अचानक घटी स्थिति से सकते में आई पुलिस तालाब की सफाई करा – गोताखोरों की मदद से तालाब में ही युवक को खोजती रही
भास्कर न्यूज एजेंसी:-
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
यह सनसनीखेज नाटकीय ढंग से घटी घटना कस्बा के पास बसे गांव कुवेरपुर निवासी रिजवान (25) से जुडी हुई बताई जा रही है । रिजवान पर मादक पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त होने के आरोप का पुलिस को शक था । इसीलिए पुलिस ने सोमवार की रात उसके कुबेरपुर स्थित घर पर दविश दे रिजवान को हिरासत में ले लिया था । गिरफ्तार किए गए रिजवान पुत्र जाहिद को पुलिस वाइक पर बीच में बैठाकर कोतवाली ला रही थी । उसी समय रास्ते में गांव डुन्डीगढ़ी के पास अचानक वाइक फिसली जिससे पुलिस कर्मी भी गिर गए । पुलिस का कहना है उसी समय रिजवान पडोस में स्थित तालाब में छलांग लगाकर भाग गया । इस घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने उच्च अधिकारियों को दी । वहीं पुलिस ने न०पा० की सहायता से पंपिंग सेट चलवाकर तालाब का पानी निकलवाया तथा जेसीवी से तालाब में उगी खडी जलकुंभी को साफ कराते हुए शमशाबाद थाना पुलिस की मदद से बुलाए गए गोताखोरों से पूरे तालाब में रिजवान को तलाश कराया । करीब 10 से 12 घंटे तक चली खोजबीन के बाद भी रिजवान का पता नहीं चल पाया किन्तु सर्च के बाद यह साफ हो गया कि रिजवान तालाब में नहीं है वह उसी समय भाग कर कहीं दूसरी जगह चला गया होगा ।
इनसैट : –
क्यों लिया था हिरासत में, क्या कह रहे जिम्मेदार
कायमगंज : –
गांव कुवेरपुर निवासी रिजवान को हिरासत में लेने का कारण बताते हुए एसएचओ कायमगंज का कहना है कि उस पर मादक पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त होने के आरोप का शक था इसीलिए पूछतांछ के लिए हिरासत में ले उसे कोतवाली लाया जा रहा था । वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजयसिंह ने कहा कि रिजवान नाम का व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था । उसने यह बात स्वंय स्वीकार की है जिसका वीडियो फुटेज पुलिस के पास है । उन्होंने कहा कि तालाब में पानी बहुत कम है डूबने की संभावना भी नहीं है रिजवान वाइक फिसलते ही तालाब के रास्ते अंधेरे का नाजायज फायदा उठाकर मौके से भाग कर कहीं जा छिपा है उसकी तलाश जारी है ।
इनसेट : –
बहिन का आरोप कि बिना केश दर्ज ही दविश दे पुलिस उठा ले गई
कायमगंज :-
आरोपी रिजवान की वहिन रिहाना का कहना है कि भाई रिजवान पर कोई केश दर्ज नहीं है फिर भी रात को प्रधान के नाम से बहाना कर पुलिस उसके घर में घुस कर रिजवान को पकड़ ले गई । उसका यह भी कहना था कि थोड़ी देर बाद पुलिस फिर उसके घर पर रात को ही आई । पुलिस को बताया कि रिजवान को तो आप ही ले गए थे वह घर पर नहीं है । जब दरवाजा नहीं खोला तो पडोस के मकानों की छत से पुलिस उसके घर में घुस गई । उसका कहना था कि दोनों बार जब पुलिस उसके घर में घुसी तो उस टीम में कोई भी महिला पुलिस कर्मी साथ नहीं लाई जबकि यहां घर पर महिलाएं मौजूद थीं ।
इनसेट :-
सीसीटीवी डीवीआर पुलिस ने लिए अपने कब्जे में
कायमगंज : –
रिजवान प्रकरण में फूंक फूंक कर कदम रख रही पुलिस ने दविश वाले घर के आसपास लगे एवं तालाव के ईदगिर्द लगे घरों व गोदामों के सीसीटीवी डीआरवी जांच के लिए कब्जे में ले लिए । इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ऐतिहातन सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के रूप में पडोसी थानों का पुलिस बल भी बुला लिया गया था ।
पुलिस हिरासत से भागा युवक रात भर तलाश करने में जुटी रही पुलिस
21