पीएम आवास योजना में नाम चयनित ना कराने का आरोप लगा दबंग ने किया बीडीसी के बेटे को लहूलोहान
रिपोर्टर जैपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव मंसूर नगर की बताई जा रही है । घटना से जुड़ी पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में पात्रों की चयन सूची में हमलावर का नाम ना होने पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है । इस गांव की निवासी सुनीता देवी पत्नी महेश चंद क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं । इन्हीं के देवर श्याम सिंह पुत्र अमर सिंह ने बीती शाम अपनी भाभी के घर पर जाकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया । घायल हुए बीडीसी सदस्य युवा बेटे सचिन पुत्र महेश चंद्र ने बताया कि जब उसके चाचा श्याम सिंह घर पर आकर भद्दी – भद्दी गालियां दे रहे थे । तो मैंने उन्हें गाली देने से मना करते हुए गालियां देने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में तूने ही मेरा नाम चयन लिस्ट में शामिल नहीं कराया । इसीलिए मुझे आवास नहीं मिल सका , और यह कहकर फिर गाली गलौज शुरू कर दी । पीडित का आरोप है कि उसने श्यामसिंह को गाली गलौज ना करने के लिए कहते हुए फिर विरोध किया , तो श्यामसिंह ने हंसिया से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । सचिन के एक हाथ का ऊपरी भाग बुरी तरह जख्मी हो गया । वहीं दूसरे हाथ में भी घाव हो गया । मेरे चीखने चिल्लाने पर घर के अन्य लोग दौड़कर मौके पर आए । उनके आने पर फिर देख लेने की धमकी देकर हमलावर मौके से भाग गया । घायल सचिन ने पुलिस से शिकायत कर हमलावर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । घायल को उपचार तथा चिकित्सीय परीक्षण के लिए नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया ।
पीएम आवास योजना में नाम चयनित ना कराने का आरोप लगा दबंग ने किया बीडीसी के बेटे को लहूलोहान
33