आयोजित बैठक में डीएम ने की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा
फर्रुखाबाद -8 अक्टूबर024
जिला मुख्यालय फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा० वीकेसिंह ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ले चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की । अभियान के अनुसार कराए जा रहे कार्यों में कमालगंज ब्लाक की प्रगति संतोष जनक नहीं पायी गई । बताया गया कि इस विकास खण्ड में झाडियों की कटाई नालियों की सफाई तथा मच्छर जनित रोगों की रोगथाम हेतु कीटनाशक दवाइयों का नालियों सहित अन्य आवश्यक स्थानों पर छिडकाव निर्धारित रूप से उचित मात्रा में नहीं किया गया है । इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्थित तरीके से कराएं तथा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में एन्टीलार्वा ट्रीटमेंट अवश्य कराया जाय । इसी के साथ डीएम ने सी0एम0ओ0 को निर्देश दे कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में चिकित्सा कैम्प लगवायें एवं साफ – सफाई के लिए जनसामान्य में जागरूकता अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जाए । जिससे कि संक्रामक रोगों पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाया जा सके । उन्होंने कहा कि जनपद के सभी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी परिसर या अन्य जगह घास और झाड़ियों को काट व छिलवाकर सफाई व्यवस्था सही रखी जाए, वहीं नियमित रूप से फागिंग भी कराई जाती रहे । आशाओं की दस्तक हर घर पर हो, एवं सभी ईओ पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें । सहायक आयुक्त खाद्य को निर्देशित किया गया कि खुले में बिक रही खाद्य सामिग्री पर रोक लगाने के लिए नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलायें। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट , डीडीओ ,उपजिलाधिकारी एवं प्रशिक्षु पीसीएस नितेशराज सहित अन्य संवंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक में डीएम ने की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा
55