साफ सफाई से परिचित कराते हुए विद्यालयों में मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस
कायमगंज /फर्रुखाबाद15 अक्टूबर024
घर आंगन गांव गली मोहल्ला की स्वच्छता के साथ ही शारीरिक स्वच्छता भी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है । शारीरिक स्वच्छता के लिए नहाना – वस्त्रों को साफ रखना, मंजन ब्रुश दातून करना आदि बातों का ध्यान रखना चाहिए । ठीक उसी तरह खाने से पहले और बाद में हाथों की सफाई भी जरूरी है । क्योंकि हाथ हमारे खाने नहाने पानी पीने के साथ ही हर समय शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के स्पर्श के तौर पर संपर्क में बने रहते हैं । इसीलिए इनकी स्वच्छता हेतु विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जा रहा है । आज इस अवसर पर ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में संचालित सभी परिषदीय एवं सहायता / मान्यता प्राप्त लगभग सभी विद्यालयों में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों को हाथ धुलाई का उपयुक्त एवं सही तरीका बताकर उनके हाथ धुलवाए गए । विकास खंड कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके को बताया। सभी बच्चों को शौचक्रिया के बाद और खाना खाने से पहले हाथ साबुन से जरूर धोने चाहिए।इस अवसर पर योगेन्द्र कुमार ने संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी। आकाश पाल ने बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के तरीके बताए। कमलेश राजपूत ने अपने घर और विद्यालय को साफ सुथरा रखने पर बल दिया। जयवीर, आशा, उमा,चंचला देवी, ऊषा वर्मा आदि उपस्थित रहे।
साफ सफाई से परिचित कराते हुए विद्यालयों में मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस
33
previous post