भास्कर न्यूज एजेंसी
संवाददाता भास्कर न्यूज
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी गणो द्वारा कृषि अधिकारी एवं सहकारिता अधिकारी से किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई जिसमें जिले में खाद की ज्वलनत समस्या सबसे अधिक है इससे संबंध में जिला सहकारिता अधिकारी जी से वार्ता हुई उन्होंने बताया कि विभाग सहकारी समितियां की निगरानी के लिए सतर्क है एवं लगातार खाद की समस्याओं एवं वितरण को लेकर कार्रवाई कर रहा है यदि कहीं भी त्रुटि आई है या कहीं कोई समस्या आती है तो उसके लिए विभाग तत्काल कार्रवाई करने के लिए तैयार है खाद के वितरण मे यदि को भी सोसायटी द्वारा निर्धारित मूल्य एवं कालाबाजारी हेतु सूचना मिली तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने जानकारी दी की जिस हिसाब से खेतों में खाद पढ़नी चाहिए उससे अधिक मात्रा में किसान खाद लेने के लिए होड़ मे है जिसके कारण जिले में खाद की आपूर्ति की कमी दिख रही है खाद्य पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है इसी के साथ जिला कृषि अधिकारी द्वारा शिष्टाचार भेट में बताया कि किसान जैविक खादो का प्रयोग नहीं कर रहा है ज्यादा से ज्यादा यदि जैविक खाद का प्रयोग किया जाए तो उत्पादन में भी कोई कमी नहीं आएगी साथ ही खाद की समस्याएं दोबारा नहीं आएगी जिला कृषि अधिकारी एवं सहकारिता अधिकारी द्वारा बताया गया कि हम जिले में जैविक गोष्टी करवाएंगे वह साथ ही में किसानों के खेतों में जाकर डेमो भी दिखाएंगे खाद की समस्याओं को लेकर हम सभी खाद सोसायटी के प्रमुखो को सक्त दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं कि खाद्य पूर्ण ईमानदारी के साथ वितरण की जाए यदि किसी के संज्ञान में आती है तो वह तत्काल विभाग को सूचना करें और सत्य पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया साथ ही जैविक खाद के प्रयोग के लिए भी कहा अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट में जिला अध्यक्ष श्रीमान सुरजीत कटियार जिला सह मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव जिला जैविक प्रमुख रामाआसरे कटियार, युवा प्रमुख गिरन्द सिंह, जिला प्रचार प्रमुख अनूप शर्मा सहित संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहे