विशेष बाल श्रमिक चिन्हिकरण अभियान 20 नवम्बर तक चलेगाः-मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल एवं किशोर श्रमिकों उन्मूलन की दिशा में चिहिंत करने हेतु जनपद में 21 अक्टूबर 2024 से विशेष बाल श्रमिक चिन्हिकरण अभियान प्रारम्भ किया गया है जो 20 नवम्बर 2024 तक चलाया जायेगा।
उन्होने बताया है कि 05 से 07 नवम्बर 2024 तक साण्डी व सवायजपुर क्षेत्र में विशेष बाल श्रमिक चिन्हिकरण अभियान चलाया जायेगा, इसी तरह 08 से 11 नवम्बर तक अतरौली से बेनीगंज क्षेत्र, 12 से 14 नवम्बर तक बिलग्राम, माधौगंज व मल्लावां क्षेत्र तथा 16 से 20 नवम्बर 2024 तक शाहाबाद व पिहानी क्षेत्र में विशेष बाल श्रमिक चिन्हिकरण अभियान चलाया जायेगा। डीएम ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए तहसील स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित तहसील के एसडीएम को अध्यक्ष तथा बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं श्रम परिवर्तन अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। उन्होने श्रम परिवर्तन अधिकारी को निर्देश दिये है कि संयुक्त टीम के साथ बाल श्रमिकों का चिन्हांकन अभियान के लिए संबंधित थाने की पुलिस बल के सहयोग से विधिक कार्यवाही करें तथा की गयी कार्यवाही से अवगत भी करायें।
विशेष बाल श्रमिक चिन्हिकरण अभियान 20 नवम्बर तक चलेगाः-मंगला प्रसाद सिंह
76