जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ेल परिसर में आयोजित किया गया
भास्कर न्यूज एजेंसी
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी। राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ेल परिसर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी अ सुदन व विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी के डी शर्मा ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र सहित समस्त विकासखंड से पांच पांच बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विज्ञान बच्चों में रुचि और ठोस ज्ञान को बढ़ावा देता है तथा विद्यालय में कक्षा शिक्षण में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का आवाह्न किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि आजकल विद्यालयों में करके सीखने पर जोर दिया जा रहा है और पहले भी यही विधि अपनाई जाती थी पहले की विज्ञान की पुस्तक का नाम ही ‘विज्ञान और करके सीखें’ था।
जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड बंकी की टीम विजयी रही और टीम में शामिल समस्त बच्चों को विज्ञान किट और बैग देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में विकासखंड दरियाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर विकासखंड बनीकोडर तृतीय स्थान पर विकासखंड त्रिवेदीगंज चतुर्थ स्थान पर विकासखंड हैदरगढ़ व पांचवें स्थान पर विकासखंड रामनगर रहा समस्त विजयी टीमों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी द्वारा टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा द्वारा किया गया तथा संचालन सुभाष तिवारी एआरपी बंकी की द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्रशेखर यादव खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ सुनील कुमार गौड़ व खंड शिक्षा अधिकारी देवां रामनारायण यादव एसआरजी अवधेश पांडे, पद्मजा त्रिपाठी एआरपी ललित मोहन सिंह, ऋषि कुमार वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, अतुल कुमार, रोहित कुमार, नवीन मिश्रा, कमलेश कुमार शिक्षक ऋषि टंडन लक्ष्मी सिंह, आशीष कुमार दिनेश कुमार संतोष कुमार त्रिवेदी मनोज कुमार चौधरी अरुण कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों का बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।