भास्कर न्यूज़ एजेंसी (कानपुर )
मृतक दानिश ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप संदीप ने कहा ‘मैं मरना नहीं चाहता था। मुझे बहनोई सरताज की वजह से जान देनी पड़ी। मेरी मौत की वजह सरताज है। सरताज ने मुझे और मेरी मां को झूठे चोरी के केस में फंसा दिया है। रोज धमकी देता है कि 8 लाख दे दो नहीं, तो जेल भिजवा दूंगा। जमानत नहीं होने दूंगा। बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज रोज फोन करके परेशान कर रहा है।’
ये लाइनें खुदकुशी करने से पहले कानपुर के दानिश ने सुसाइड नोट में लिखीं। जिसने शुक्रवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी। उसने लिखा- उसका बहनोई सरताज और दरोगा माजिद ने उसे किस कदर जान देने के लिए मजबूर किया। जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टालरेंस की निति पर कार्य कर रही है तो वाही दूसरी ओर कानपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जिसमे मृतक शंदिप को पुलिस द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया जिसके चलते शंदिप ने ट्रेन से कटकर अपनी जान अब कानपुर पुलिस अपनी झोली में आई गेंद दुसरे पाले में फेकती हुई नजर आ रही है !