भास्कर न्यूज़ एजेंसी (अमेठी जिला )
त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आज दीक्षांत परेड में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सीआरपीएफ के डीआईजी राज बिहारी सिंह ने परेड की सलामी ली। अमेठी के सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग परेड के बाद 337 नए रिक्रूटो ने देश सेवा की शपथ ली। अब ये जवान देश के अलग अलग सीमाओं पर तैनात होकर देश की रक्षा करेंगे।
दरअसल अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आज 14 वां दीक्षांत समारोह और पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।पासिंग आउट परेड में 337 जवान शामिल हुए है। परेड की सलामी सीआरपीएफ के डीआईजी रास बिहारी सिंह ने ली।परेड के बाद सीआरपीएफ सेंटर में ट्रेनिंग बाद 437 जवानों ने देश सेवा की शपथ ली।