भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अलीगढ)
अलीगढ़ की खैर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव से होने वाले अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर बूथों का लाइव हाल जान सकेंगे। 50% बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जिससे शहर में ही बैठकर इन बूथों की वेब कास्टिंग की जा सकेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम विशाख जी. ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 227 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर इनकी वेब कास्टिंग की जा रही है। जिससे कि चुनाव स्थल पर होने वाली गतिविधियों पर सीधी नजर रखी जा रही है । जरा भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल कार्रवाई शुरू की जाएगी।
खैर में 426 बूथों पर होंगे मतदान
खैर विधानसभा सीट पर कुल 263 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 426 बूथों पर मतदान हो रहा है इनमें वोटिंग कराने के लिए 19 नवंबर को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। जिसके बाद 20 को मतदान शुरू होगा।