गांव में गंदगी से फैली भयानक बीमारी की आवाज उठाना ग्रामीणों को पड़ा भारी
*चिढ़े दबंग प्रधान अब्दुल हमीद ने ग्रामीणों पर बोला हमला, पलटवार में लोगो ने पटक कर पीटा फटे कपड़े बनाया लैला मंजनू, मुकदमा दर्ज*
बाराबंकी
थाना जहांगिराबाद के अछेछा गांव में कई दिनों से भयानक बीमारियां फैली है लोगो के मुताबिक 2 सौ लोग बीमार है। 4 मौते हो चुकी है। गांव में दहसत का आलम है। इस मामले की आवाज उठाने वाले लोगो से प्रधान अब्दुल हमीद चिढ़ गया। आरोप है कि अपने कई साथियों के साथ हमला बोल दिया जिसमें शुभम पुत्र नन्द किशोर उर्फ पप्पू, अमन पुत्र प्रदीप कुमार, शुभम पुत्र केश चन्द्र, हिमांशु पुत्र राजेन्द्र, नन्द किशोर उर्फ पप्पू पुत्र बंशीधर, कोमल पुत्र प्रेम चन्द्र, विकास पुत्र अयोध्या प्रसाद, संदीप पुत्र स्वशिवंदर्शन जख्मी हो गए। घायल का आरोप है कि प्रधान चुनावी रंजिश रखता है। और अपने धनबल के प्रभाव से पुलिस को फर्जी तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया। ग्रामीनो का कहना है कि सभी लोगो इस फर्जी कार्यवाही के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जाकर बेमियादी धरने पर बैठेंगे। गांव वा