*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न*
*संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने एवं निर्धारित पोर्टल पर समय से डाटा फीडिंग कराए के दिए निर्देश।*
*एन0आर0एल0एम0 के अंतर्गत बैंक क्रेडिट लिंकेज में खराब प्रगति पर डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 एवं डी0एम0एम0 एन0आर0एल0एम0 का वेतन रोकने के दिए निर्देश।*
सीतापुर दिनांक 18 नवम्बर 2024 (सू0वि0) जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों का अनुश्रवण एवं सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी अपने विभाग की समस्त योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित पोर्टल पर समय से वांछित डाटा पूरी शुद्धता के साथ भरा जाये। लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) में बैंक क्रेडिट लिंकेज की खराब प्रगति पर डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 एवं डीएमएम एनआरएलएम का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही एनआरएलएम योजना में बैंक क्रेडिट लिंकेज में खराब प्रदर्शन करने वाले ए0डी0ओ0 (आई0एस0बी0) को चिह्नित करते हुए कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि एन0आर0एल0एम0 योजना में लक्ष्य के अनुरूप आवेदन बैंकों को प्रेषित किए जाए। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, निपुण लक्ष्य, मिड डे मील, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा भवन निर्माण, हर घर जल, 5वाँ राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत, नई सड़कों का निर्माण, निर्माण कार्य (सीआईएमएस) आदि योजनाओं की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति में सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की श्रेणी में वर्तमान माह में सुधार हुआ है, वह सतत रूप से निगरानी करते रहें, जिससे आगामी माह में वर्तमान माह से बेहतर प्रदर्शन हो सके।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़कों का गुणवत्तापूर्ण रिस्टोरेशन कार्य कराया जाये। संबंधित अधिकारियों को फेमिली आईडी की प्रगति में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों, आईटीआई एवं निर्माण कार्यों में विद्युत कनेक्शन का कार्य लंबित है, वहां तत्काल विद्युत कनेक्शन कराए जाए। चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति में प्रयोग होने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराए जाने एवं महमूदाबाद तथा बिसवां में निर्माणाधीन पुलों के किनारे समुचित सर्विस रोड की व्यवस्था करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पी0एम0 सूर्यघर योजना का प्रचार प्रसार करते हुए योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन कराए जाये। पशुओं का टीकाकरण एवं इयर टैगिंग निर्धारित मानकों के अनुसार कराए जाने के निर्देश भी दिए। निर्माणाधीन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने तथा पूर्ण कार्यों का निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए शीघ्र हैण्डओवर कराए जाने के निर्देश भी दिए। निर्माण कार्यों की प्रगति की सी.आई.एम.एस. पोर्टल पर फीडिंग सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड जारी करने की प्रगति में सुधार किया जाय एवं उपचारित लाभार्थियों की संख्या में भी सुधार किया जाये। निवेश मित्र, झटपट पोर्टल आदि पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक के दौरान आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। रोपित किए गए पौधों की जियोटैगिंग कराने, कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन के मलवे को नियमानुसार निस्तारित किए जाने आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किए गया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
12