भासकर न्यूज़ एजेंसी(आंबेडकर नगर )
अंबेडकरनगर में कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद पुलिस जिले के सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग कर रही है। पुलिस ने विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ठंग से करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। चुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में है। सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत के लिए जोर लगा दिया है।
कटेहरी में मतदान से पहले 18 नवंबर 5 बजे प्रचार बंद हो गया था । प्रचार बंद होने के बाद प्रशासन ने चौकसी बढ़ाने के साथ सख्ती शुरू कर दि है। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की सीमा व अंदरूनी हिस्से के साथ ही जिले की 23 अलग-अलग सीमा पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
सभी वाहनों को जांच के बाद ही आगे जाने को अनुमति दि जा रही है। वाहन में विशेषकर प्रचार सामग्री, शराब या नकदी आदि की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया – प्रचार समाप्त होने के बाद सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाकर कर जिले में आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया की मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।