भास्कर न्यूज़ एजेंसी(लखनऊ )
सीएम योगी की मौजूदगी और संदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने से पहले अपने संबोधन में कहा, ‘द साबरमती रिपोर्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने वाला दस्तावेज है। इसे हर किसी को देखना चाहिए ताकि सच्चाई को लोग समझ सके।’
फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा कि यह हमारे लिए यह एक खास अनुभव है कि फिल्म की स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री मौजूद हैं। विक्रांत के अनुसार, यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए बनाई गई है।
कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, लखनऊ के विधायक और पार्टी कार्यकर्ता को बड़ी संख्यों में मौजूद हैं। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग दी भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 21, 22 और 23 नवंबर को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रखी है। यह पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें। इससे उनको वो सच्चाई देखने और समझने को मिलेगी जो गोधरा कांड के समय हुई थी।