भास्कर न्यूज़ एजेंसी(औरैया)
औरैया में शनिवार को नहर बाजार रोड पर एक कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एक छात्र की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया है।
गांव पसैया से कालेज नेविलगंज में पढ़ने के लिए गांव निवासी कक्षा 6 के छात्र दीपकान्त और कक्षा 7 के छात्र कमल सिंह साइकिल से जा रहे थे। नेविलगंज की तरफ टायर का कार फटने से अनियंत्रित हुई कार ने नहर पुल के पास साइकिलों में टक्कर मार दी है। दोनो छात्र घायल हो गए।जिन्हें तत्काल सीएचसी भर्ती कराया गया है।
डॉ. गौरव कुमार ने प्राथमिक उपचार कर दोनों छात्रों को सैफई में रेफर कर दिया है। घायल छात्रों की सूचना पर प्रधानाचार्य राम नरेश, आदि शिक्षक स्टाफ अस्पताल पहुंच गए। वहीं पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए कार को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल ने बताया की कार चालक ने छात्रों का उपचार कराने का वादा करते हुए छात्रों के परिजनों से लिखित समझौता कर लिया है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।