कानपुर काकादेव नवीन नगर के हॉस्टल में जेईई मेंस की तैयारी कर रहे छात्र का शव बाथरूम में मिला। साथी छात्र की सूचना पर हॉस्टल संचालक ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सोमवार को परिवार के लोग कानपुर पहुंचे हैं।
परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए काकादेव थाने में शिकायत की है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची है। पुलिस की माने तो गैस गीजर या फिर करंट से छात्र की मौत होने की आशंका है।
वाराणसी निवासी संतोष गुप्ता का बेटा उत्कर्ष गुप्ता (19) काकादेव के नवीननगर में रहकर जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था। उत्कर्ष के साथ हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को उत्कर्ष नहाने के लिए बाथरूम में गया था। करीब एक घंटे तक वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक को जानकारी दी।
मकान मालिक ने अन्य छात्रों के साथ मिलकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा। भीतर उत्कर्ष बेहोश पड़ा था। उसे फौरन पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मकान मालिक ने काकादेव थाने में सूचना दी।
छात्र की मौत की सूचना पाकर एडीसीपी सेंट्रल मनोज पांडेय ने देर रात फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बाथरूम में गैस का गीजर लगा है। गैस गीजर या फिर करंट से छात्र की मौत की आशंका जताई जा रही है।