Home उत्तर प्रदेश महादेवा महोत्सव में वालीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नाम

महादेवा महोत्सव में वालीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नाम

by admin
0 comment

रामनगर बाराबंकी।
बाराबंकी में महादेवा महोत्सव में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई टीमों ने हिस्सा लिया। केडी सिंह बाबू टीम ने फाइनल मैच जीतकर प्रतियोगिता की विजेता बनी। तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

रामनगर में तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने उद्घाटन समारोह में कहा कि खेलकूद न केवल आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देता है, बल्कि यह ग्रामीण स्तर पर छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने का भी महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। इस टूर्नामेंट का आयोजन रियाज अहमद के संयोजन में किया गया।

विशिष्ट अतिथि सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयारण ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेल भावना से खेलें और हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर एक दूसरे का सम्मान करें। उन्होंने कहा, “खेल में एक विजेता होता है और दूसरा रनर, लेकिन रनर टीम को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपनी तैयारी को और बेहतर कर अगले मुकाबले में जीत हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए।”

मुख्य अतिथि तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, विशिष्ट अतिथि शेखर हयारण और नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और बॉलिंग करके टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता के दौरान खेले गए मैचों में विभिन्न टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में केडी सिंह बाबू बी ने बदोसराय को हराया, वहीं दूसरे मैच में जरवल कस्बा ने कुर्सी को मात दी। तीसरे मैच में अनवारी ने महादेवा को हराया, जबकि चौथे मैच में किंतूर ने बदोसराय को हराया। पांचवे मैच में केडी सिंह बाबू ए ने अनवारी को मात दी।

पहले सेमीफाइनल में जरवल ने केडी सिंह बाबू बी को हराया, और दूसरे सेमीफाइनल में केडी सिंह बाबू ए ने किंतूर को मात दी। फाइनल मुकाबला केडी सिंह बाबू और जरवल के बीच खेला गया, जिसमें केडी सिंह बाबू ने कड़े मुकाबले में जरवल को हराकर प्रतियोगिता जीत ली। जरवल की टीम उपविजेता रही।

इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने में डॉ. आलोक शुक्ला (उद्घोषक), दिवाकर अवस्थी (स्कोरर), कमलेश कुमार यादव, सानू (रेफरी), मुनव्वर बेग और रवि शंकर अवस्थी (लाइनमैन) ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर मेला सचिव ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खेल का लुत्फ लिया। इस कार्यक्रम में बिन्ना दुबे, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी, दीन मोहम्मद, तुलसीराम मौर्य और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology