सीतापुर – जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार ने अल्संख्यक कल्याण विभाग की पूर्वदशम छात्रवृत्ति व दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को सूचित किया है कि अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वितीय चरण हेतु समय-सारणी निर्धारित की गयी है। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2025 तक किया जाना है।वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को निर्धारित समयान्तगर्त आनलाइन आवेदन करायें। सभी पात्र छात्रों द्वारा आवेदन किया जाये। कोई भी पात्र छात्र आवेदन हेतु वंचित न रहे।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ओ0बी0सी0 के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध बजट की सीमा तक आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खाते में सीधे अन्तरित की जायेगी।
छात्रों के बैंक शाखा के माध्यम से बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग कराना अनिवार्य होगा (संबंधित शिक्षण संस्थाएं आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग की सूचना अपने विद्यालय के सूचना पट पर अवश्य चस्पा करें)।
शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित दिनांक 18 जनवरी 2025 तक किया जाना है। छात्र/छात्राओं द्वारा फाइनल सबमिट आवेदनों को अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदनो को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात यदि छात्र-छात्राए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से वंचित होते है तो इसकी सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों का होगा।
नोडल अधिकारी ध्यान रखें छात्र-छात्राए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से वंचित न रहे सकें – जिलाधिकारी
36