कछौना, हरदोई (भास्कर न्यूज संवाददाता)विकास खण्ड कछौना की तहसील सण्डीला हरदोई में वर्ष 2018 में ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर कई ग्राम सभाओं में अपात्रों व मानकों को दरकिनार कर कृषि व आवासीय पट्टा आवंटित किए गए थे। जिसकी जानकारी होने पर दबी जुबान से ग्रामीणों ने विरोध किया, परंतु शासन प्रशासन से शिकायत की थी। अपील में अपर जिला अधिकारी न्यायालय में प्रावधान होने के कारण लंबी दौड़ भाग के कारण आम आदमी जहमत नहीं उठा पाता है। किसके कारण अपात्र लोग फायदा उठाते हैं। पात्र भूमिहीन व्यक्ति दर-दर भटकने को विवश रहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील संडीला विकासखंड कछौना में ग्राम सभा त्यौरी मतुआ, कटियामऊ, कुकुही, कछौना देहात, पतसेनी देहात, सुठेना आदि में बड़े पैमाने पर कृषि व आवासीय पट्टा आवंटन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया था। अपात्र लोगों कोटेदार, उद्यमी, नर्सिंग होम संचालक, ग्राम प्रधान के परिवार व रिश्तेदार, नौकरी पेशा, शिक्षा मित्र को कृषि व आवासीय पट्टा आवंटित किए गए थे। ग्राम सभा कटियामऊ के ग्रामीण सुधीर कुमार सिंह ने ग्राम सभा में कृषि पट्टा आवंटन व आवासीय पट्टा आवंटन में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की शिकायत शासन प्रशासन से की, परंतु कोई कार्यवाही न होने से उन्होंने न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व वाद दायर किया, उन्होंने आरोप लगाया पूर्व ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मियों द्वारा विधिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। बिना खुली बैठक के चहेते लोगों को बुलाकर गुपचुप तरीके से अपात्र लोगों का चयन कर लिया था। जिससे गांव के काफी संख्या में पात्र लोगों को खुली बैठक की जानकारी नहीं हुई थी। अपात्र लोगों से मोटी रकम लेकर अपात्रों को पट्टा आवंटन कर दिया। जिसमें काफी समय तक वाद चलने व दोनों पक्षों की सुनवाई व साक्ष्यों के आधार पर ग्राम सभा के 18 आवंटी कृषि के पट्टा निरस्त करने का आदेश किया गया। इस लंबे संघर्ष के बाद शिकायतकर्ता को न्याय मिला। वहीं इस कार्यवाई से पूर्व ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच गया। सही ढंग से कार्यवाई होने से कई राजस्व अधिकारी भी चपेट में आ सकते हैं।
कई वर्षों तक चले वाद के बाद 18 आवंटी कृषि पट्टा निरस्त
13