कानपुर – कानपुर में 12 साल के बच्चे को एक एजेंसी ने 30 हजार में फर्नीचर कारोबारी को बेच दिया। घर लाकर कारोबारी बच्चे को घर ले जाकर प्रताड़ित करने लगा। उससे घर का पूरा काम और टॉयलेट साफ करवाता। जब बच्चा घर जाने की जिद करता तो पति-पत्नी मिलकर उसे बेहरमी से पीटते थे।
बच्चे ने फोन करके पिता को यह जानकारी दी। जिसके बाद पिता ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो बच्चे के शरीर पर जख्म थे। पुलिस ने बच्चे को छुड़ाया और कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
मामला गोविंदनगर थाना क्षेत्र का है। बच्चा बिहार का रहने वाला है। उसका परिवार काम-काज की तलाश में गुड़गांव आया था। यहीं पर 3 महीने पहले उसको और उसके चचेरे भाई को एजेंसी ने काम दिलाने के नाम पर बेच दिया।