औरैया निवासी पिंकी सिंह को विश्व हिंदू महासंघ के दिल्ली प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया । कालका पीठ के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत ने यह घोषणा की। उनके साथ सपना गुप्ता को प्रदेश महामंत्री और नीतू दुबे, ममता गोयल, मंजू सिंह एवं अंजली सिंह को प्रदेश स्तर पर इन लोगों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।
पदभार ग्रहण करते हुये संगठन के प्रति वचनबद्धता
पदभार ग्रहण करने के बाद पिंकी सिंह ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की और कहा कि वह सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर संगठन के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा अस्मिता भंडारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एवं मातृशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्षा रीना सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार नाथ और राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रम गोस्वामी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नव नियुक्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और पीठाधीश्वर को स्मृतिचिह्न प्रदान कर उनका सम्मान किया।