जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जल जीवन मिशन की बैठक
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में पेयज़ल पाईपलाइन के विस्तार के लिए कार्य योजना बनाई जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शनों की संख्या बढ़ाई जाये।जिला स्तरीय समिति में जल प्रबंधन से जुड़े लोगों को नामित कराया जाये। योजना के सम्बन्ध में व्यापक रूप से जागरूक किया जाये। परियोजना पूर्ण होने के उपरांत सड़कों की मरम्मत गुणवत्ता के साथ करायी जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण एके त्रिपाठी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जल जीवन मिशन की बैठक
14