नगर पंचायत कमालगंज अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जाहिद हुसैन
कमालगंज
नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ आज सभासदो ने भरी हुंकार सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बोर्ड बैठक में सभासदों का प्रस्ताव न लेना नगर पंचायत क्षेत्र में लाइट ना लगवला जैसी तमाम व्यवस्थाएं अधूरी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को दिया गया प्रार्थना पत्र इससे पहले भी नगर पंचायत कमालगंज चर्चा का विषय बना रहा बोर्ड की बैठक पहले तो कभी होती नहीं होती भी है तो हंगामा के साथ सभासदों का कहना है अध्यक्ष पति पूरी नगर पंचायत में इंटरफेयर करते नजर आते हैं जरूरी डॉक्यूमेंट व रजिस्टर अपने घर मंगवा लेते हैं सभासदों की कोई भी सुनवाई नहीं की जाती सारे प्रस्ताव बिना बोर्ड की बैठक के पास कर लिए जाते हैं इससे पहले भी बोर्ड की मीटिंग हंगामादार हो चुकी है
नगर पंचायत कमालगंज अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी
22