दहेजमुक्त शादी रचाकर समाज में दिया संदेश
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर पंकज
*(फर्रुखाबाद)* एक प्रेमी युगल जोड़ी ने अपने अभिभावकों, परिवार एवं परिजनों की सहमति से सामाजिक स्तर पर दहेज मुक्त शादी रचा कर समाज में संदेश देते हुए दहेज लोभियों को करारा जवाब देने के साथ साथ सरकार के संदेश दहेज मुक्त विवाह के नारों को आत्मसात करने का काम किया है। उक्त शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। जहां आयोजित शादी समारोह में प्रेमी युगल जोड़ी के परिवार के लोगो के अलावा बड़ी संख्या में वर पक्ष के लोग भी बाराती के रूप में उपस्थित होकर प्रेमी युगल जोड़ी के बंधनरुपि दहेज मुक्त शादी समारोह को अविस्मरणीय बना दिया फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद स्थित नामदान केंद्र में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक सादगीपूर्ण दहेज-मुक्त विवाह संपन्न हुआ इस विवाह में एडवोकेट राहुल दास, पुत्र श्री नेत्रपाल सिंह (जिला फर्रुखाबाद) ने ऋचा दासी, पुत्री संतोष दास (जिला मैनपुरी) से विवाह रचाकर समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया। यह विवाह मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी के माध्यम से पूर्ण हुआ। इसमें किसी भी प्रकार का आडंबर, जैसे डीजे, नाच-गाना या फिजूलखर्ची शामिल नहीं थी। संत रामपाल जी महाराज की शिक्षाओं का पालन करते हुए, यह समारोह अत्यंत सादगी और शुद्धता के साथ आयोजित किया गया साथ ही साथ विवाह में केवल परिवार के खास सदस्य और अनुयायी उपस्थित थे। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी ऐसे हजारों दहेज-मुक्त विवाह कर रहे हैं, जिनसे समाज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का आदर्श स्थापित हो रहा है। इस पहल से बेटियों को परिवार पर बोझ नहीं, बल्कि वरदान माना जा रहा है। विवाह समारोह में शामिल लोगों ने संत रामपाल जी महाराज की शिक्षाओं और इस अनोखी पहल की जमकर सराहना की। सभी ने संत जी के संदेश “दहेज मुक्त होगा भारत अपना” को साकार करने की दिशा में इसे एक मजबूत कदम बताया।