Home उत्तर प्रदेश 85 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

85 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

by admin
0 comment

85 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
– प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने दी शस्त्र सलामी
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र कंपिल के गांव अलियापुर निवासी जमादार सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय महाराज सिंह यादव आपातकाल के दौरान सरकारी नीतियों का विरोध करते हुए जेल गए थे । जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बने तो उन्होंने आपातकाल के दौरान जेल यातनाएं भोगने वाले लोगों को लोकतंत्र का सजक प्रहरी बताते हुए लोकतंत्र सेनानी का दर्जा दिया था । उन्हीं में से साहित्य प्रेमी कवि जमादार सिंह भी एक थे । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री सिंह ने अपने प्रारंभिक जीवन काल में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रभावित होकर उसकी सदस्यता ग्रहण की और लंबे समय तक स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय रहे । इसी के साथ राजनीति में जनसंघ के सदस्य के रूप में सक्रिय हुए । उसी समय ही जेल यात्रा की । कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने जनसंघ से बनी भाजपा को अलविदा कह दिया था और इसके बाद आजीवन समाजवादी विचारधारा से जुड़कर समाज सेवा करते रहे । उनका स्वास्थ्य पिछले काफी समय से लगातार खराब चल रहा था । निरंतर होते रहे उपचार के बाद भी जब कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने आज 1 जनवरी 025 को प्रातः 4 से 5 बजे के बीच अंतिम सांस ली । उनके निधन का समाचार मिलते ही ग्रामीण व परिजन तथा संबंधित संबंधी आदि उनके ग्रामीण आवास पर जमा हो गए । निधन की सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासन की ओर से प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार कायमगंज मनीष वर्मा तथा शनि राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे।इसी के साथ थानाध्यक्ष कंपिल विश्वनाथ आर्या तथा एसएसआई कंपिल भभूतीप्रसाद यादव एवं पुलिस गार्द भी आवास पर पहुंच गया । सभी के आ जाने के बाद आवास से उनकी शव यात्रा गमगीन माहौल में प्रारंभ होकर उनके गांव स्थित निजी प्लॉट पर पहुंची । जहां एक बार फिर शस्त्र उल्टे कर पुलिस गार्द ने उन्हें शस्त्र सलामी दी और इसके तुरंत बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया । चिता को मुखाग्नि उनके भतीजे अखिलेश यादव ने दी । श्री सिंह अपने पीछे रोती बिलखती अपनी पत्नी बिटोला देवी तथा तीन विवाहित बेटियों को जिनमें सबसे बड़ी मीरा यादव दूसरी रेखा यादव तथा तीसरी बेटी साधना यादव एवं परिजनों को छोड़कर हमेशा के लिए चिरनिद्रा में लीन हो गए । अंत्येष्ठ स्थल पर भी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से लोकतंत्र सेनानी को अंतिम विदाई दी । उनकी मृत्यु का समाचार पाते ही पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव – सपा नेता डॉ नवल किशोर शाक्य के भाई मझोला प्रधान अभिषेक शाक्य – सपा नगर अध्यक्ष टाउन एरिया जैथरा दलबीर सिंह यादव – ग्राम प्रधान मलावन एटा लल्लू सिंह यादव – चरण सिंह यादव एटा – पूर्व सहकारी समिति सचिव इंद्रपाल सिंह यादव एटा एवं पूर्व प्रधान कृपाल सिंह दौलतपुर एटा, तथा मृतक लोकतंत्र सेनानी के ग्राम अलियापुर – शाह आलमपुर – दीपपुर नगरिया – सोतपुर – हकीकतपुर -आजमनगर – भरुआ – हंजियापुर सहित अन्य ग्रामों के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे ।
इनसेट : –
लोकतंत्र सेनानी के शव पर प्रशासन तथा अन्य लोगों ने चढ़ाया पुष्प चक्र दी भाविनी श्रद्धांजलि
कायमगंज 1 जनवरी 2025
जीवन में किया गया संघर्ष और त्याग ही मनुष्य की समाज में पहचान कराता है । दिवंगत लोकतंत्र सेनानी जमादार सिंह यादव ने इमरजेंसी के दौरान देश में लगाई गई आपात स्थिति का अन्य लोगों की तरह का विरोध किया था । जिसके चलते उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर फर्रुखाबाद की जेल में निरुद्ध कर दिया गया था । आपात काल समाप्त होने के बाद देश में नई सरकार बनी और सभी को जेल से रिहा कर दिया गया था । उस समय बहुत से ऐसे लोग थे जो आपातकाल का विरोध तो करना चाहते थे । लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे । जिन लोगों ने हिम्मत जुटा लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए आगे आए ऐसे ही लोगों को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देकर सम्मानित किया था । वहीं जेल यात्रा का साहसिक कार्य आज जमादार सिंह के अंतिम यात्रा के समय उनकी पहचान का संकेत दे रहा था। प्रशासनिक अमला जुटी भारी भीड़ में हर व्यक्ति नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दे रहा था l

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology