घायल हुए गोवंश की सुरक्षा तथा उपचार को लेकर गौ रक्षा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने जताया आक्रोश
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कायमगंज बाईपास मार्ग पर स्थित मेंहदावली मजार के पास पिछले कुछ दिनों से एक गोवंश गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है । बताया गया कि इस व्यस्त मार्ग पर निकलने वाले किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया होगा । गोवंश की हालत देखकर गो रक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने उसकी सुरक्षा तथा उपचार के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं खंड विकास अधिकारी को सूचित किया था । लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया – तो आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राणा मनमोहन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों गौ रक्षक तहसील पहुंचे। उन्होंने कहा कंपिल रोड स्थित मेंहदिया वली मजार के पास 8 दिन पहले गौवंश का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह गंभीर घायल हो गया था। इससे वह चलने में असमर्थ है। इसकी सूचना गौ सेवा टीम ने खंड विकास अधिकारी व सचिव को दी थी। कई बार कहने के बाद भी न ही गौवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और न ही चारा व इलाज का प्रबंध कराया गया। ऐसी घटना पिछले महीने भी गौवंश के साथ हुई थी। तब भी उसे सुरक्षित स्थान पर न पहुंचाने की बजह से उनकी जान चली गई थी। गौ रक्षकों ने कहा कि ब्लाक प्रशासन को कोई भी सूचना दी जाती है तो वह सुनने को तैयार नहीं होता है। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी के खिलाफ संख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को सौंपा । वहीं शिकायत की प्रति मुख्यमंत्री व गौ सेवा आयोग को भी भेजी गई है। ज्ञापन अवसर पर आकाश, मनोज कुमार, चंदन सक्सेना, प्रभात कुमार, प्रिंस भारद्वाज, रोहित कश्यप, अमित सक्सेना, रिषम, विकास, करन सिंह, मुकेश, अजय, अंशुल प्रदोष कुमार आदि मौजूद रहे।
घायल हुए गोवंश की सुरक्षा तथा उपचार को लेकर गौ रक्षा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने जताया आक्रोश
34