अंतर्जनपदीय मार्ग को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए जल भराव वाले स्थान से शुरू कराया नाली का निर्माण
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
जनपद एटा से होकर जिला फर्रुखाबाद के लिए जाने वाला मार्ग कायमगंज से होकर जाता है । इसी मार्ग पर नगर के तहसील पुलिया पुल गालिव के पास रोडबेज बस स्टैंड है । इसी बस स्टाप के सामने स्थिति कब्रिस्तान के ठीक सामने पास में ही ग्राम गढ़ी बसा है । इस गांव की नालियों से वहकर आने वाला कीचड़ युक्त गंदा पानी सड़क मार्ग के किनारे एक छोटे तालाब नुमा गड्डे में जमा होता है । अधिक जलभराव होने से यही गंदा पानी गांव के रास्ते के साथ ही मुख्य मार्ग को भी अपनी चपेट में लेकर आवागवन में रुकावट बना हुआ था । यह गंदगी की हालत पिछले कई साल से बनी हुआ थी । जब मुख्य मार्ग को क्षतिग्रस्त होते लोक निर्माण विभाग ने देखा तो संवंधित सक्षम अधिकारियों को विभाग ने अवगत कराया । स्थलीय निरीक्षण में स्थिति गंदगी युक्त जलभराव की मिलने के वाद लो नि वि के पत्र का संज्ञान ले एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी ने तैयार नक्शा व स्टीमेट के अनुसार समस्या निराकरण के लिए ग्राम पंचायत को नाली निर्माण कराने का निर्देश दिया ।
इस पर अब ग्राम पंचायत गिर्दकायमगंज की ओर से संबंधित गांव गढ़ी से करीब 25 मीटर लंबाई की पक्की नाली का निर्माण कार्य10 जनवरी से शुरू करा दिया गया है । जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कायमगंज गिर्द के ग्राम प्रधान लाड़ले खां ने बताया कि उनके ग्राम सभा के मजरा गढ़ी से मुख्य मार्ग पर पानी आ रहा था। इससे सड़क पर जलभराव हो रहा था और मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए करीब 25 मीटर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन नाली को नगर वाले नाले तक ले जाकर तहसील पुलिया के पास जोड़ दिया जायेगा । इसके बाद जलभराव की समस्या नहीं रहेगी ।
अंतर्जनपदीय मार्ग को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए जल भराव वाले स्थान से शुरू कराया नाली का निर्माण
25