Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अग्नि वीर भर्ती परीक्षा हेतु तैयारी समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अग्नि वीर भर्ती परीक्षा हेतु तैयारी समीक्षा बैठक हुई आयोजित

by admin
0 comment

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अग्नि वीर भर्ती परीक्षा हेतु तैयारी समीक्षा बैठक हुई आयोजित
– समीक्षा बैठक में अभ्यर्थियों के आने-जाने ठहरने तथा चिकित्सा आदि की व्यवस्था समुचित रूप से बनाए रखने की संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
भास्कर न्यूज : –
फर्रुखाबाद –
माह जनवरी 2025 की 29 तारीख से 8 फरवरी 2025 तक जनपद मुख्यालय पर अग्नि वीर भर्ती परीक्षा आयोजित होनी है। इसके लिए व्यवस्था हेतु तैयारी की कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ सभागार में जिलाधिकारी डा० वीके सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर समीक्षा की गई । बैठक में लिए निर्णय की जानकारी के अनुसार बताया गया कि स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में सभी अभ्यर्थियों का संकलन केंद्र स्थापित किया जाएगा । इसलिए यहां सही और समुचित ढंग से टेंट लगाने की व्यवस्था जिलाधिकारी ने नगर पालिका को सौंपी है । इसी के साथ उन्होंने बेरीकेटिंग लगाने तथा पी०ए० सिस्टम का भी निर्देश दिया । बैठक में डीएम ने स्पष्ट कहा कि व्यवस्था इतनी होनी चाहिए कि कोई भी अभ्यर्थी खुले आसमान के नीचे रुकने को विवश होता दिखाई ना पड़े । इसलिए स्टेडियम में जहां टेंट लगाए जाएं वहां हीटर और अलाव जलाने की भी व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए । पीने हेतु जल के लिए टैंकरों – मोबाइलटॉयलेट – प्रकाश बैकअप के लिए जनरेटर व्यवस्था करने की जिम्मेदारी का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी को करने एवं व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया । वहीं व्यवस्थित रूप से सफाई व्यवस्था के लिये ई0ओ0 के निर्देशन में टीम लगाने के निर्देश दिये । अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए एंबुलेंस तथा मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया । जबकि एआरएम रोडवेज को निर्देश देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त रूप से बसों की व्यवस्था की जानी चाहिए । एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विद्युत को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा व्यवस्था में विद्युत की आपूर्ति बिना किसी बाधा के अनवरत रूप से होती रहे इसके लिए वे टीम गठित कर व्यवस्था करें । समीक्षा बैठक में ए0आर0ओ0 भर्ती बोर्ड, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट व संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology