आयोजित समाधान दिवस में मंडी समिति अधिकारियों से परेशान धान उत्पादक कृषक ने मांगी अन्य प्रांत में धान बेचने की अनुमति
– सचिव मंडी समिति को मिली कडी फटकार देनी पडी अनुमति
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
तहसील सभागार में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर क्षेत्रीय विधायक डा0 सुरभि गंगवार – एसडीएम रबीन्द्रसिंह तथा सीओ संजय आदि समस्याएं सुन रहे थे । उसी समय एक मेहनकश किसान हाथ में कागज लिए फरियाद करने पहुंचा । उसने कहा कि साहव मैं थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव उनासी का रहने वाला हूं मेरा नाम ललित है । उसने बताया कि मैंने अपने खेत में बासमती प्रजाति का धान रोपकर तैयार किया । जिसका उचित विक्री मूल्य स्थानीय मंडियों में नहीं मिल पा रहा था । उसका कहना था कि इसलिए उसने दूसरे प्रांत में लेजाकर अपना धान बेचने की अनुमति देने की गुहार लगाई । जांच हुई बात सत्यापित हो जाने के बावजूद भी सचिव मंडी समिति के कार्यालय के चक्कर लगाता रहा किन्तु परमीशन नहीं दी । इस पर एसडीएम ने तुरंत सचिव को बुलाकर स्पष्टीकरण ले कडी फटकार लगाई । तब जाकर सचिव को होश आया इसके फौरन बाद परेशान रहे किसान को धान विक्रय हेतु ले जाने की अनुमति मिल गई । इसी के साथ 115 शिकायतों में से13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया ।
आयोजित समाधान दिवस में मंडी समिति अधिकारियों से परेशान धान उत्पादक कृषक ने मांगी अन्य प्रांत में धान बेचने की अनुमति
32