किसानों के दो संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर ट्यूवेल विजली बिल ,कुंभ मेला सहित अन्य मांगों से कराया अवगत
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
अखिल भारतीय किसान यूनियन व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारी समस्या समाधान की मांग करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे । जहां भाकियू ने मांग करते हुए कहा कि प्रयागराज कुंभ में भगदड़ की जांच कराई जाए । तथा जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए । साथ ही उन्होंने घायलों का बेहतर इलाज कराने की भी मांग की । इसी के साथ किसान संगठन ने कायमगंज, शमसाबाद सीएचसी पर दवाओं का अभाव बताया । जिससे मरीजों को बाहर से दवा लानी पड़ती है। कायमगंज, फैजाबाग पशुचिकित्सालयों में आए बीज को चहेतों को वितरित कर देने का आरोप लगा जांच कराने की मांग की । उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण ना कराया जाए। जबकि भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने ट्यूबवेलों के बिजली के बिल माफ करने का वायदा किया था लेकिन अभी तक बिल माफ नहीं हुए है। किसानों के लिए मिट्टी व बालू खनन मुफ्त किया जाए। किसानों को 20 घंटे बिजली दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी अधीनस्त कर्मचारी सही से कार्य नहीं कर रहे है। व्यवस्था सुधार कर जांच कराई जाए। प्रदेश में स्मार्ट मीटर योजना को रद्द किया जाए। इस दौरान दोनों किसान संगठनो ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित अलग – अलग ज्ञापन एसडीएम रवींद्र सिंह को सौंपे। ज्ञापन अवसर पर किसान नेता प्रेमचंद्र सक्सेना, सुरेश, रमेशचंद्र, रामनरेश, समर सिंह, गंगाराम, सूरजपाल सिंह, अवधेश कुमार यादव, राजेश सिंह यादव, प्रमोद सिंह, ब्रजेश आदि संगठन पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे ।
किसानों के दो संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर ट्यूवेल विजली बिल ,कुंभ मेला सहित अन्य मांगों से कराया अवगत
36