दिव्यांग पीड़ित ने दिव्यांग पेंशन ना आने की शिकायत : डीएम
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर पंकज कुमार
*फर्रुखाबाद* आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दिव्यांग पीड़ित ने दिव्यांग पेंशन ना आने की शिकायत जिलाधिकारी से की निवासी दीनदयाल बाग अमेठी कोहना सर्वेश कुमार पुत्र स्व बृजनंदन ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि पीड़ित दिव्यांग है ना तो बोल सकता है ना ही सही से चल सकता है पीड़ित बिल्कुल अपाहिज अवस्था में है पीड़ित का जीवन यापन केवल पेंशन पर ही है जो की पीड़ित की पेंशन एक वर्ष पूर्व से नहीं आ रही है जिससे दिव्यांग पीड़ित को अपने जीवन यापन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ यह भी लिखा है कई बार दिव्यांग ऑफिस भी गये लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई दिव्यांग पेंशन आ जाने पर पीड़ित को भरण पोषण मे दिक्कत का सामना करना नही पडेगा
दिव्यांग पीड़ित ने दिव्यांग पेंशन ना आने की शिकायत : डीएम
33
previous post