24 फरवरी 2025
– मौके से भाग रहे ट्रैक्टर का पीछा कर ग्रामीणों ने रोका – बढ़ा तनाव तो मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव सत्तार नगर निवासी जोगराज का 22 वर्षीय पुत्र आमोद शाक्य अपने मौसेरे भाई चमन निवासी गांव तिलसडिया के साथ बाइक से पिता को खाना देने गया था। लौटते समय सत्तार नगर के श्मशान घाट के पास आलू लादे जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में आमोद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी चमन गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी और भाग रहे ट्रैक्टर को पितौरा कोल्ड स्टोरेज के पास रोक कर खड़ा करा लिया । हादसे के दौरान चालक की ओर से मदद के लिए आए उसके एक साथी को गुस्साए ग्रामीणों ने पीट दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो गुस्साये ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया । जिससे हड़कंप मच गया। स्थिति बिगड़ती देख कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद सीओ संजय वर्मा व अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाया। घायल चमन को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक की मां सरोजा, भाई-बहनों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। मृतक आमोद तीन भाइयों और पांच बहनों में सबसे छोटा था।